Samastipur News : समस्तीपुर के बिथान में के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना में एक व्यक्ति और डेढ़ साल का बच्चा गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेगूसराय रेफर कर दिया है। नाती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायलों की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के करांची गांव निवासी पीतांबर यादव और उनके नाती गति पुष्पम कुमार के रूप में हुई है। इस फायरिंग में डेढ़ साल के नाती के पैर और पीतांबर यादव के हाथ में गोली लगी। वहीं, इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर चढ़कर तोड़फोड़ की। इस दौरान भीड़ ने दरवाजे पर खड़ी एक कार व बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पीतांबर यादव अपने नाती को गोद में लिए घर के बाहर खड़े थे, तभी चार-पांच की संख्या में पहुंचे ग्रामीण बुधन यादव और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे गोली लगने से पीतांबर यादव और उनका नाती जख्मी हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि जब पीड़ित से फर्दबयान लिया गया, तो उन्होंने बताया कि होली की संध्या में कुछ बहस हुई थी, जिसके बाद सुबह आरोपियों ने गोली चला दी।

