समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के ग्राम कची में शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते गोली चला दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करोंची निवासी बुधन यादव (पुत्र तारणी यादव) ने अपने गांव के ही पिताम्बर यादव (पुत्र जनक यादव) पर उस समय गोली चला दी जब वे अपने नाती को गोद में लिए हुए थे। अचानक हुई इस वारदात में न केवल पिताम्बर यादव बल्कि उनका नाती भी जख्मी हो गया।

सूचना मिलते ही बिथान थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। घायल दादा-पोते को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।


पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
