Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने अवैध शराब की दो भट्ठी को किया ध्वस्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने अवैध शराब की दो भट्ठी को किया ध्वस्त.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब भट्टी का भंडाफोड़ किया गया। उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव नदी किनारे चल रही दो अवैध देसी शराब बनाने की भट्टी को ध्वस्त किया। उत्पाद पुलिस ने यह कार्रवाई ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वायड की मदद से की।

 

इस दौरान उत्पाद पुलिस ने 8 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित और 40 लीटर निर्मित देसी शराब के साथ शराब में उपयोग होने वाले भारी मात्रा में कच्चा सामान बरामद किया गया। हालांकि उत्पाद पुलिस को आता देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए।

इस संबंध में समस्तीपुर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि अवैध देसी शराब निर्माण करने की सूचना मिली थी। इस सुचना के आधार पर हमारी टीम खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली पहुंची। जहां नदी की किनारे ड्रम गड़ा हुआ था और देशी शराब बनाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में बड़ी संख्या में जावा-महुआ जिसमें 40 लीटर शराब देसी और 8 हजार लीटर अर्ध निर्मित जावा-महुआ शराब बरामद किया गया है। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण, चार छोटे सिलेंडर और एक दर्जन से अधिक बर्तन भी जब्त किए गए।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस क्षेत्र से अक्सर अवैध शराब निर्माण की सूचनाएं मिलती हैं। इन इलाकों में शराब के धंधेबाज जगह बदल-बदलकर भट्टियां चलाते हैं। पुलिस पहले भी यहां कई बार कार्रवाई कर चुकी है।उन्होंने बताया कि इस मामले में धंधेबाज की पहचान कर उसपर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जमीन मालिक की पहचान कर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।