Samastipur

Samastipur News : प्रोफेसर रेवती रमन यादव बने संत कबीर महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : प्रोफेसर रेवती रमन यादव बने संत कबीर महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में संत कबीर महाविद्यालय के शासी निकाय के सदस्य के लिए प्रो. रेवती रमन यादव शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. पुष्पम नारायण एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिव शंकर राय ने संयुक्त रूप से प्रो. रेवती रमण यादव को फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया और शिक्षकों और शिक्षकेत्तरगण की उपस्थिति में जीत का का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. रेवती रमण यादव ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है, हम उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।

 

इस दौरान महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में डॉ. पुष्पम नारायण ने सर्व सम्मति से शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में चुने गए प्रो. रेवती रमण यादव को बधाई देते हुए कहा कि आपके सहयोग से महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान में प्राचार्य को मदद मिलेगी और महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन अब और बेहतर ढंग से हो पाएगा।

 

इस मोके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव शंकर राय सहित अनेक शिक्षकों ने प्रो. रेवती रमण यादव को शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में चुने जाने के लिए बधाई दिया। बधाई देने वालों में प्रो. रामलोचन महतो, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. रमेश शंकर राय, प्रो. विजय कुमार विमल, प्रो. विजय कुमार झा, प्रो. सुमंत कुमार ‘सुमन’, प्रो. मिथलेश कुमार राय, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. अब्दुल खालिक, प्रो.राधे श्याम महतो, डॉ. संजय कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. विद्या नन्द यादव,

डॉ अरुण कुमार, प्रो. अशोक कुमार यादव, प्रो. मदन कुमार, प्रो. नवीन कुमार ‘निरंजन’, प्रो. मोतीलाल यादव, प्रो. रामनरेश प्रसाद, प्रो. अमरेश कुमार ‘आजाद’, डॉ. राजेश कुमार यादव, प्रो. सुनीता कुमारी, डॉ. अन्नू कुमारी, प्रो. वीणा राय, प्रो. हेमलता कुमारी तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों में ललन कुमार कर्ण, सरोज कुमार, फूल देव राय, रंजीत कुमार, रुबी कुमारी, अवधेश कुमार, विनोद कुमार, राजेश्वर राय, राम रतन राय, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर राय और अजय कुमार ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।