बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं पीटी परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा। एग्जाम में कुल 4.70 लाख कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। आयोग की ओर से परीक्षा को पारदर्शी और कदाचार मुक्त बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं।
37 जिलों के 912 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा होगी। कुल 4 लाख 70 हजार 528 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कैंडिडेट्स को सुबह 9:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। 11 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।

केंद्रों के आसपास जैमर लगेंगे
परीक्षा की निगरानी के लिए 18 जोनल मजिस्ट्रेट और 42 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। अपर समाहर्ता रजनीश कुमार राय ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। केंद्रों के आसपास जैमर भी लगाए जाएंगे।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी लगातार दौरा करते हुए परीक्षा की निगरानी करेंगे।
परीक्षार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 06274-227327 है। मनीषकृष्ण (DIO, NIC), आशुतोष कुमार (आईटी मैनेजर) और राम प्रवेश राम (जिला योजना कार्यालय) नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे। परीक्षा के दिन नियंत्रण कक्ष से सभी केंद्रों की लगातार निगरानी की जाएगी।
निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने का आदेश
जिलाधिकारी कुशवाहा ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान हर हाल में निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। केन्द्राधीक्षक व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी समय से अपने-अपने केन्द्रों पर उपस्थित रहें।
प्रतिबंधित सामानों को सख्ती से रोकने का आदेश है। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को दी जाएगी।


