Samastipur : समस्तीपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी की अश्लील तस्वीर वायरल करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या करा दी। मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाई राजदीप समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस हिरासत में सभी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। गिरफ्तार लोगों में मृतक रमेश कुमार का भाई राजदीप कुमार के अलावा शुभम कुमार उर्फ रफ्तार और राजन कुमार शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
शनिवार को रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विभूतिपुर थाना के पटपारा निवासी राजेंद्र महतो ने 10 दिन पहले थाने में अपने बेटे के लापता होने का आवेदन दिया था। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। 21 सितंबर को रमेश का शव पटपारा गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर संदिग्ध शुभम कुमार उर्फ रफ्तार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। जिसमें उसने पूरे मामले का खुलासा किया।
बड़े भाई रमेश ने दी थी सुपारी:
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में शुभम ने बताया कि रमेश का अपने भाई राजदीप कुमार से घरेलू झगड़ा होता था। मौत से कुछ दिन पहले रमेश ने राजदीप की पत्नी की तस्वीर पर अश्लील बातें लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इस बात से राजदीप काफी नाराज था। इसके बाद उसने शुभम को अपने भाई रमेश की हत्या की सुपारी दो लाख रुपये में दे दी। हत्या के लिए 50 हजार रुपये एडवांस दिए गए। काम पूरा होने के बाद बाकी पैसे देने की डील तय हुई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद शुभम कुमार ने अपने सहयोगी राजन कुमार के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और 18 दिसंबर को अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रमेश कुमार की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया।
इसके बाद 19 दिसंबर को आरोपी भाई ने खुद थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 18 दिसंबर को मेरा भाई अपने दोस्त के ससुराल गया था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। 20 दिसंबर को पिता ने थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस जांच कर रही थी, तभी 21 दिसंबर को शव नदी में तैरता हुआ मिला।
फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहा था रमेश:
मृतक रमेश (20) चंडीगढ़ में रहकर फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहा था। वह छठ पूजा के मौके पर घर आया था। फिर वह कुछ दिनों में चंडीगढ़ जाने वाला था।