Bihar

Holi Special Train : होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चला रही है तीन स्पेशल ट्रेन, देंखे टाइम और रुट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Holi Special Train : होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चला रही है तीन स्पेशल ट्रेन, देंखे टाइम और रुट.

 

 

Holi Special Train : होली पर्व पर घर आने वाले बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आज से तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके तहत आनंद विहार, दिल्ली और दरभंगा, रक्सौल और बरौनी के बीच होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से जल्द से जल्द टिकट बुक कराने की अपील की है।

   

इनमें ट्रेन संख्या 04012/0401 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (वाया सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर- लखनऊ) चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04012 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 04, 07, 11, 14 और 18 मार्च को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04011 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 05, 08, 12, 15 और 19 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से अप और डाउन दिशा में प्रस्थान करेगी और जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बरगैनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (वाया नरकटियागंज-गोरखपुर-बरेली-मुरादाबाद) ट्रेन संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (वाया नरकटियागंज-गोरखपुर-बरेली-मुरादाबाद) 04026 दिल्ली-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल 06, 13 और 20 मार्च (गुरुवार) को दिल्ली से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, ट्रेन नंबर 04025 रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 14 और 21 मार्च (शुक्रवार) को रक्सौल से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दिशा में नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 04020/04019 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते) 04020 आनंद विहार-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 09 और 16 मार्च (रविवार) को आनंद विहार से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 04019 बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 10 और 17 मार्च, 2025 (सोमवार) को बरौनी से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन अप और डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment