Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर की बेटी डॉ. नेहा को DMCH में मिला गोल्ड मेडल, लोगों में खुशी की लहर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर की बेटी डॉ. नेहा को DMCH में मिला गोल्ड मेडल, लोगों में खुशी की लहर.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर की बेटी डॉ. नेहा ने मेडिकल एमएस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इससे प्रखंड और जिले में खुशी की लहर है। उनकी इस सफलता पर परिवार और शुभ चिंतकों ने लोगों में मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

 

बता दें कि जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के हरपुर बोचहा हरपुर बोचहा पंचायत निवासी प्रो. संजीव कुमार सिंह की बेटी डॉ. नेहा ने गांव से स्कूली शिक्षा की शुरुआत कर दलसिंहसराय से निजी स्कूल से बोर्ड पास किया एवं 12 वी की पढ़ाई रांची से किया। फिर कोटा में मेडिकल की तैयारी कर पहले राउंड में एमबीबीएस कम्पटीशन पास करके एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई की।

इसके बाद साल 2024 में डीएमसीएच से पीजी और फ़रवरी 2025 में ओपथा (आई) में कॉलेज टॉप करते हुए यूनिवर्सिटी टॉपर बन माता पिता के साथ जिले का नाम रौशन कर दिखाया।

इसके लिए उन्हें डीएमसीएच के शताब्दी समारोह में डीएमसीएच दरभंगा के प्रिंसिपल डॉ. अल्का झा एवं हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट आई डिपार्टमेंट डॉ. आसिफ़ सहनवाज़ द्वारा डॉ नेहा कुमारी को डॉ चिंतामणि झा गोल्ड मेडल दिया गया। वहीं डॉ नेहा को गोल्ड मेडल मिलने पर प्रेमशंकर सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, भागवत प्रसाद सिंह, विपुल कुमार आदि ने बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।