Samastipur News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समस्तीपुर जिले में 13 जनवरी को होने वाली प्रगति यात्रा की तैयारी में कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। गुरुवार को मिथिला प्रक्षेत्र की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सभी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर की जा रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले कल्याणपुर में मुक्तापुर मोईन का निरीक्षण किया।
जहां पर्यटन विभाग के मेगा प्रॉजेक्ट के तहत चल रहे मोईन के सौंदर्यीकरण कार्य स्थल का सीएम निरीक्षण करेंगे। इसके बाद डीआईजी ने वारिसनगर के शेखोपुर और उजियारपुर के रायपुर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद वे जिला अतिथिगृह पहुंची जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद उन्होंने एसपी अशोक मिश्रा और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर सीएम के कार्यक्रम को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
बैठक के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि डीआईजी के साथ हुई बैठक में सीएम की यात्रा पर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के इंतजामों की गहन समीक्षा की गई। इसके अलावे पुलिस मुख्यालय से समय-समय पर अनुसंधान, अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर मिलने वाले निर्देश के कार्यान्वयन की भी डीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।