Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में किन्नरों ने किया थाने का घेराव ! समस्तीपुर-पटना मार्ग को किया जाम, आवाजाही अवरुद्ध.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में किन्नरों ने किया थाने का घेराव ! समस्तीपुर-पटना मार्ग को किया जाम, आवाजाही अवरुद्ध.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में आज दोपहर सैकड़ों किन्नरों ने मुसरीघरारी थाने का घेराव किया। इस दौरान किन्नरों ने थाने पर जमकर हंगामा मचाया और समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम कर आवाजाही अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान जाम हटाने गए पुलिसकर्मियों को भी किन्नरों ने खदेड़ दिया। दरअसल, मारपीट के एक मामले में कार्रवाई न होने से नाराज किन्नर आज पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

   

जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर ऐलोथ गांव में कुछ किन्नर भिक्षा मांगने गए थे। इस दौरान किन्नरों की पिटाई कर दी गई थी। इस मामले में अब तक कार्रवाई न होने से नाराज किन्नरों ने आज इसके विरोध में बड़ी संख्या में मुसरीघरारी थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम कर दिया।

 

पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, हमारी सुनने वाला कोई नहीं : प्रदर्शनकारी किन्नर

इस संबंध में किन्नरों ने बताया कि चार दिन पहले हम लोगों के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें कई किन्नर घायल हो गए थे। लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। किन्नरों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही रूपा किन्नर ने बताया कि चार दिन पहले मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर ऐलोथ गांव में मोहम्मद आले के घर एक बच्चे का जन्म हुआ था। सूचना मिलने पर किन्नरों का एक समूह उसके घर पहुंचा और नाच-गाना करते हुए बख्शीश की मांग की।

 

रूपा किन्नर ने बताया कि बख्शीश मांगने पर मोहम्मद आले के परिवार के लोगों ने किन्नरों के समूह पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें कई किन्नर घायल हो गए। सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में मुसरीघरारी थाना प्रभारी फैजल अंसारी ने बताया कि इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्यवाई – एएसपी संजय पांडेय :

एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसकी जांच की जा रही है। कुछ किन्नर भी घायल हुए हैं। एक किन्नर के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच किन्नरों के बीच यह अफवाह फैल गई कि पुलिस ने हमारा मामला दर्ज नहीं किया है। इसी को लेकर आज बड़ी संख्या में किन्नर आए थे। उनके द्वारा की गई शिकायत और जख्म प्रतिवेदन के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

 

Leave a Comment