Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में आमस-दरभंगा फोरलेन सड़क में अंडरपास बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में आमस-दरभंगा फोरलेन सड़क में अंडरपास बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम.

 

 

Samastipur News समस्तीपुर में निर्माणाधीन आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे फोरलेन सड़क में अंडरपास की मांग को लेकर बुधवार को पोखरैरा और चकनूर पंचायत के लोगों ने सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई।

   

सड़क जाम कर रहे लोंगो ने कहा कि समस्तीपुर – पूसा पथ पर फोरलेन का निर्माण चल रहा है। लेकिन हरपुर सिलौत के पास गांव के लोगों को आने-जाने के लिए अंडरपास की सुविधा नहीं दी जा रही है। जिसके चलते उन्हें भविष्य में आवागमन में काफी परेशानी होगी।

लोंगो ने बताया कि चकनूर में पूर्व सरपंच वीर बहादुर राय के घर के निकट चौराहा है, जो कई पंचायत के लोगों के लिए आवागमन का केन्द्र है। लोगों का कहना था कि आस पास के इलाके में घनी आबादी बसी है। जहां से प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं। वहीं नौकरी-पेशा वाले लोग भी प्रतिदिन आना जाना करते है।

सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि ऐसे में अंडरपास नहीं होने पर कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें इस सड़क को क्रास कर जाना होगा। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं। जिन्हे आवागमन में तमाम प्रकार की असुविधा होगी। लोगों ने अंडर पास बनाने की मांग की है।

सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि अंडरपास की मांग को लेकर डीएम को आवेदन सौंपा गया था। पर, प्रशासनिक स्तर पर अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं निर्माण कंपनी काफी तेजी से फोरलेन का काम पूरा करने में जुटी है। फोरलेन निर्माण हो जाने के बाद अंडरपास नहीं बन सकेगा। नतीजतन लोगों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा है।

ग्रामीणों ने कहा है कि पोखरैरा और चकनूर पंचायत के हरपुर सिलौत और चकहुसैनी गांव से होकर गुजर रहे आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे फोरलेन सड़क में अंडरपास पुल नहीं बना तो ग्रामीण अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

Leave a Comment