Samastipur

Samastipur News : बिजली बिल वसूलने गए अवर अभियंता पर हमला ! स्कूटी की चाभी छिनी, बिजली कर्मियों ने भागकर जान बचाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : बिजली बिल वसूलने गए अवर अभियंता पर हमला ! स्कूटी की चाभी छिनी, बिजली कर्मियों ने भागकर जान बचाई.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में बकाया बिजली बिल वसूलने पहुंचे बिजली विभाग की टीम पर उपभोक्ता के किरायेदारों ने हमला कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-6, धर्मपुर की है। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है मामले की जांच शुरू कर दी है।

   

इसको लेकर इस मामले में एनबीपीडीसीएल केअभियंता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि विद्युत वितरण खंड के शहरी डिवीजन -1 के अवर अभियंता राजस्व टीम के साथ मंगलवार दोपहर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-6 में उपभोक्ता वसीम राजा के परिसर में बकाया बिल के 18,574 रुपये वसूलने गई थी। इस दौरान परिसर में रह रहे किरायेदार सोनू रहमान उर्फ सोनू, मोना उर्फ मोनू और गुड्डू रहमान ने टीम के साथ बदसलूकी की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

आरोप है कि टीम द्वारा बिजली कनेक्शन काटने के बाद आरोपियों ने बिजली विभाग के कर्मी को जबरदस्ती घसीटकर पोल से विद्युत कनेक्शन चालू करा लिया। इसके अलावा, सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व) की स्कूटी की चाबी छीन ली गई और सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक अनुस्खा सिंह से मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया है। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन प्राप्त हो चुका है और प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Comment