Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में 9वीं के छात्र पर जानलेवा हमला, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में 9वीं के छात्र पर जानलेवा हमला, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के देसरी गाँव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र अंकुश कुमार पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलवारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विद्यालय के पास सिंधिया घाट-हारिचक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे घंटों यातायात बाधित हो गया। सड़क जाम की सुचना पर पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

   

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र अंकुश कुमार देसरी के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने गया था। दोपहर करीब 12 बजे जब वह स्कूल के गेट के पास पहुँचा, तो पहले से ही घात लगाए बैठे छह युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने अंकुश को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार इस हमले का कारण 26 जनवरी को हुआ एक विवाद था। इसी विवाद के चलते हमलावरों ने अंकुश को निशाना बनाया।

घटना के बाद ग्रामीणों और अंकुश के परिवार वालों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया। घायल छात्र अंकुश को इलाज के लिए विभूतिपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि अंकुश के परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment