Samastipur Crime : समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दैता पोखर के पास हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। 22 मार्च को बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक किराना दुकान पर धावा बोलकर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया था। नकदी सहित किराना के सामान लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त तीनों अपराधकर्मियो को गिरफ्तार कर लुटे गए रुपये और सामान भी बरामद कर लिया है।

इस संबंध में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने 22 मार्च को रात्रि 9 :30 बजे विभूतिपुर थाना अंतर्गत दैता पोखर के पास मोटरसाईकिल सवार तीन अपराधकर्मियो के द्वारा एक किराना दुकानदार के साथ लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप के द्वारा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर अपराधकर्मियो के भागने की दिशा में पीछा किया गया।



इस क्रम में एक सुनसान जगह पर एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्तियो को संदेह के आधार पर रोककर कर पुछताछ किया गया तो पुछताछ के क्रम में उक्त तीनो बदमाशों ने इस कांड में अपना संलिप्तता स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर वार्ड नं0-02 टोला जगन्नाथपुर निवासी उमेश राय के पुत्र कारण राय, कल्याणपुर उत्तर वार्ड नं0-12 निवासी प्रेम ठाकुर के पुत्र नागमनी कुमार और कल्याणपुर बैतीपार निवासी कांतलाल महतो के पुत्र वृजु कुमार शामिल हैं। ये तीनों पहले भी कई लूटकांड की वारदातों में शामिल रह चुके हैं।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 11830 रुपए नकद, एक पर्स, लूटा का एक झोला सामान जिसमें एक हॉलिक्स का पैकेट, काजू का 14 पैकेट, गुटका का 14 पीस, सिगरेट का एक पैकेट, एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल आदि बरामद किया है तथा उक्त अपराधकर्मियो के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो मोबाईल तथा एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।