Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर स्कूल में हेडमास्टर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, लोगों का आक्रोश फूटा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर स्कूल में हेडमास्टर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, लोगों का आक्रोश फूटा.

 

 

समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित एक मिडिल स्कूल में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहाँ हेडमास्टर पर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

   

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी हेडमास्टर पवन पासवान ने चौथी कक्षा की एक छात्रा को अपने कार्यालय में रोककर अभद्र व्यवहार किया। जब इसकी भनक लोगों को लगी, तो उन्होंने स्कूल में हंगामा कर दिया और हेडमास्टर के साथ मारपीट की। कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया, जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुँचना पड़ा।

पुलिस ने हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि यदि पीड़ित छात्रा के परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलती है, तो आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस मामले में एक जाँच समिति गठित की जाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment