Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ है। परिजन अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर धमौन गांव की है, जहां एक महिला का शव ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान हेतनपुर निवासी राजीव कुमार की पत्नी नीरु कुमारी (20) के रूप में की गई है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बताया गया है कि मृतक नीरू की सास, ससुर एवं पति बाहर रहकर काम करते हैं और वह पिछले दो वर्ष से अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ अकेले ही हेतनपुर स्थित ससुराल में रह रही थी। जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के राघोपुर निवासी जीतन राय की पुत्री नीरु कुमारी की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हेतनपुर निवासी राजीव से हुई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार शाम पड़ोसियों की नजर खिड़की से उसके कमरे में पड़ी तो पाया कि नीरु अपने घर के अंदर ही फंदे से लटकी हुई है। ग्रामीणों ने कमरे का वेंटिलेटर तोड़कर शव को फंदे से उतारा और इसकी सूचना पटोरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, दारोगा अरशद इमाम अंसारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं इस संबंध में दारोगा अरशद इमाम अंसारी ने बताया कि वर्तमान में उसके सास, ससुर तथा पति परदेस में रहकर काम करते हैं। मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसके ससुराल वाले हमेशा पैसे और बाइक की मांग करते थे और इसको लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। उन्हें शक है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है।

इधर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पूर्व नीरु का देवर अपने घर आया था। आशंका है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ होगा, जिसके बाद ऐसी घटना हुई होगी। वैसे यह जांच का विषय है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।