Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दलसिंहसराय के एक पत्रकार, पुलिस और स्वर्ण कारोबारी को फोन कर धमकी देने और 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा थाने के चिरंजीवीपुर वार्ड-3 निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र हर्ष कुमार चौधरी के रुप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया है, जिस मोबाइल से धमकी दी गई थी।

यह जानकारी देते हुए दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि बीते 9 मई को दलसिंहसराय के एक पत्रकार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। इसके बाद व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक बदमाश ने इसे डिलीट करने के लिए दबाव दिया और जान से मारने की धमकी दी थी ।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पत्रकार के द्वारा दलसिंहसराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी बीच 16 मई को एक स्वर्ण व्यवसाय ने भी उसी नंबर से फोन कर धमकी देने और 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके अलावा उक्त मोबाइल धारक ने कई अन्य लोगों को भी धमकी दी। यहां तक की जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी उसने धमकी दिया।


डीएसपी ने कहा कि वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी युवक का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के पास से पत्रकार, पुलिस पदाधिकारी और स्वर्ण व्यवसायी को धमकी देने वाला मोबाइल और उक्त सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। अब उसे जेल भेजा जा रहा है।


