Samastipur

Samastipur News : होली में घर आना काफी मुश्किल… सभी ट्रेनों में ‘नो रूम’, यात्रियों को झेलनी पड़ रही फजीहत.

Samastipur News : इस बार होली पर्व 14 मार्च को है। ऐसे में होली पर काम के सिलसिले महानगरों और दूसरे राज्यों में मजदूरी करने वाले लोग अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में घर वापस लौट रहे हैं। इसके चलते दिल्ली, हरियाणा , पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल आदि राज्यों की ओर से आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

जिन लोगों ने पहले से रिज़र्वेशन करा रखा था वे तो थोड़ा आराम से यात्रा कर पा रहे हैं। लेकिन अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनाने वाले लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। यहां तक की ट्रेनों में पावदान के निकट खड़े व वैठ कर यात्रा करते लोग दिख रहे हैं। गंतव्य स्टेशन आने के बाद लोगों को उतरने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाबजूद ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित हो रहा है। बरौनी से दिल्ली के लिए मात्र दो स्पेशल ट्रेन चल रही है। इस कारण नियमित ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई है। यात्री अधिक पेनाल्टी देकर भी घर आने लगे है।

बिहार आने वाली इन ट्रेनों में 14 मार्च तक लंबी वेटिंग है। जिसके कारण होली में घर आने के लिए यात्री बिना किसी टिकट के भी यात्री कर रहे हैं। जिसको लेकर दिल्ली और पंजाब से आने वाले यात्री 600 से लेकर 1000 तक का फाइन भी भरना पड़ रहा है, फिर भी लोग यात्रा कर रहे हैं। हालत यह है कि जनरल कोच के शौचालय तक मे यात्री सफर कर रहे है। मंगलवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्स्प्रेस खचा खच यात्रियों से भरी रही। वहीं, कई बोगियों मे पानी भी खत्म हो गई। इससे यात्री थोड़े से नाराज भी रहे।

इस दौरान कई यात्रियों ने बताया कि वे लोग दो महीने पहले ही दिल्ली से खगड़िया तक स्लीपर क्लास का टिकट रिज़र्वेशन करा लिए थे। बावजूद भीड़ अधिक होने से स्लीपर क्लास की स्थिति जनरल कोच से भी बदत्तर बनी थी। बोगी में पैर रखने की भी जगह नही दिखी।

रेल प्रशासन ने की तैयारी :

इधर होली पर्व पर घर लौटने वाले यात्रियों की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने आरपीएफ व जीआरपी को यात्रियों के सुरक्षा व संरक्षा का बेहतर बंदोबश्त करने की हिदायत दी है। साथ ही ट्रेनों में एस्कॉर्ट पार्टी को भी कड़ा निर्देश जारी किया गया है। निर्देश पर ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों के साथ साथ साथ टिकट घर व रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में जगह जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। साथ ही सादे लिवास में भी पुलिस की तैनाती की गयी है। साथ ही यात्रियों को जागरूक करने के लिए लगातार उदघोषणा हो रही है। रेल डीएसपी गौरव पांडेय व आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

 

Recent Posts

Skin Protection Tips : खतरनाक केमिकल वाले रंगों से होली हो सकती है बेरंग, डॉक्टर्स से जानें कैसे करें बचाव ?

Skin Protection Tips : होली रंगों का त्योहार है। लेकिन बाजार में बिकने वाले रंगों…

3 hours ago

Holi Special Train : होली के त्योहार पर रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान.

Holi Special Train :  होली के त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ देखते हुए रेलवे ने…

3 hours ago

Double Murder : समस्तीपुर में प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता हत्याकांड में संलिप्त एक आरोपी गिरफ्तार

Samastipur Double Murder : समस्तीपुर में प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता सहित दोहरे हत्याकांड में संलिप्त…

4 hours ago

Samastipur Junction : होली को लेकर समस्तीपुर जंक्शन पर जीआरपी-आरपीएफ का संयुक्त चेकिंग अभियान.

होली और रमजान के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर…

15 hours ago

Road Accident : सड़क हादसे में बाल-बाल बची बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह, कार- ट्रैक्टर में भीषण टक्कर में दो अंगरक्षक घायल.

Road Accident : बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार गुरुवार को…

22 hours ago

Bihar News : बिहार में दारोगा की पीट-पीटकर हत्या ! अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला.

Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है…

23 hours ago