Samastipur News : समस्तीपुर में शुक्रवार को महागठबंधन ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध ने कैंडल मार्च निकाला। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए। यह राजद कार्यालय से शुरू होकर स्टेशन चौक तक पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गया। यह कार्यक्रम महागठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान के तहत किया गया।

इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। राजद के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए निर्दोष पर्यटकों की हत्या से पुरे देश में आक्रोश है। इसी घटना के विरोध में और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए महागठबंधन के द्वारा यह कैंडल मार्च निकाला गया है।

सीपीआई एमएल के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश की सुरक्षा के बदले देश को तोड़ने में लगे है। यह हमला उसी का परिणाम है। देश में सांप्रदायिक जहर फैलाया जा रहा है, विपक्ष को खत्म करने की साजिश की जा रही है, नेताओं को खरीदकर और उन्हें गिरफ्तार कर, राजनीतिक दलों को तोड़कर और सरकारें गिराकर, मोदी और शाह अपनी ऊर्जा को इन बातों पर खर्च कर रहे हैं और उन्होंने देश के हितों को दरकिनार कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था इनसे संभल नहीं रही है।


इस कैंडल मार्च में राजद के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, सीपीआई (एमएल) के जिला सचिव उमेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सीपीएम के रामाश्रय महतो, कुणाल कुमार, आमिर अहमद, विश्वनाथ हजारी सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता, कार्यकर्त्ता और सोशल वर्कर शामिल हुए।

