Samastipur News : समस्तीपुर जिले के एक युवक की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट गांव निवासी चंदन कुमार (30) के रूप में हुई है। वह बिजली का केबल लगाने वाली एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था। रविवार को उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली, जिसके बाद कंपनी द्वारा एंबुलेंस से शव पैतृक गांव भेजा गया। सोमवार सुबह शव गांव पहुंचा।
मृतक के चाचा शंभू पासवान ने बताया कि चंदन करीब एक माह पहले रोजगार की तलाश में मुजफ्फरनगर गया था और वहां एक कंपनी में काम कर रहा था। अचानक उसकी मौत की खबर मिली, जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया है। आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने के कारण उसकी मौत हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

दो दिन पहले हुई थी आखिरी बातचीत
मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि दो दिन पहले ही चंदन से फोन पर बात हुई थी। उसने होली के मौके पर घर आने की बात कही थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है।
चंदन की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी की मौत बीमारी के कारण हो गई थी, जिसके इलाज में काफी कर्ज हो गया था। उसी कर्ज को चुकाने के लिए वह बाहर जाकर मजदूरी करने लगा था। चंदन अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है—एक बच्चा पहली पत्नी से और तीन बच्चे दूसरी पत्नी से।
परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट
कमाने वाले की मौत के बाद परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।


