Bihar

Truck car Collision Near Chausa Gola, Injuries Reported : बक्सर में घने कोहरे के कारण सड़क हादसा, नवविवाहित डॉक्टर दंपति बाल-बाल बचे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Truck car Collision Near Chausa Gola, Injuries Reported : बक्सर में घने कोहरे के कारण सड़क हादसा, नवविवाहित डॉक्टर दंपति बाल-बाल बचे.

 

Truck car Collision Near Chausa Gola, Injuries Reported  : बक्सर जिले में सोमवार सुबह अचानक छाए घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। चौसा गोला के पास ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में नवविवाहित डॉक्टर दंपति को मामूली चोटें आईं। हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

पूरी रात मौसम साफ रहने के बाद सुबह अचानक कोहरा छा गया, जिससे आरा–बक्सर फोरलेन और नेशनल हाईवे सहित जिले की प्रमुख सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई। वाहन चालकों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

टक्कर के बाद सड़क की विपरीत दिशा में जा गिरी कार

चौसा गोला के पास हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद कार कई बार घूमते हुए सड़क की विपरीत दिशा में चली गई और अंततः सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दो दिन पहले हुई थी शादी

कार में मोहनिया सरकारी अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर मनीष कुमार और उनकी पत्नी शिवानी कुमारी सवार थे। दोनों की शादी महज दो दिन पहले ही हुई थी। वे बीजा बनवाने के लिए पटना जा रहे थे। डॉक्टर मनीष कुमार कैमूर जिले के नुआंव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन डॉक्टर दंपति को गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सुरक्षित बताया गया है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने ट्रक और कार को लिया हिरासत में

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार व ट्रक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक और कार सवार से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच जारी है और प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।