Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में संलिप्त 8 अपराधी वैशाली से गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में संलिप्त 8 अपराधी वैशाली से गिरफ्तार.

 

Samastipur News : बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में शामिल इनामी अपराधी मो. शाहिल गैंग के 8 सदस्यों को वैशाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में देशी कट्टा, कारतूस, चाकू और मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार सभी अपराधी पटना के रहने वाले हैं। ये सभी अपराधी मो.साहिल के गिरोह से जुड़े हैं। हालांकि इस दौरान मो. साहिल वहां से फरार हो गया।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए ने एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि मो. साहिल के गैंग के 8 लोगों की गिरफ्तारी एसटीएफ के द्वारा वैशाली से की गई है। इस गैंग का सरगना मो.साहिल वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र दाऊदनगर खिलवत का रहने वाला है। मो. साहिल समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुए करोड़ों के लूट मामले फरार चल रहा है। उस पर समस्तीपुर पुलिस ने एक लाख रुपये के ईनाम घोषित कर रखा । उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। उन्होंने बताया इस गिरोह के कुछ सदस्य बंगाल की जेल में बंद हैं।

 

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी बंगाल के दमदम जेल में बंद कुख्यात अपराधी के इशारे पर मो. साहिल के नेतृत्व में अन्य आभूषण दुकानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। इनकी योजना बिदुपुर, हाजीपुर और महनार की आभूषण दुकानों में लूट की थी। इसके बाद भागलपुर, झारखंड के दुमका और साहेबगंज में वारदात करनी थी। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे मो. साहिल के नेतृत्व में वह सभी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी भी कर चुके थे और घटना को अंजाम देने ही वाले थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से वैशाली और आसपास के जिलों में होने वाली लूट की वारदातों को रोका गया है।

वैशाली पुलिस ने बताया कि आभूषण दुकानों में डकैती की योजना की सूचना मिली थी। जिसके बाद वैशाली पुलिस और एसटीएफ पटना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जढुआ से आ रहे पांच संदिग्धों में से मोहित कुमार, लालु कुमार, अंशु सिंह और अमन कुमार उर्फ सत्या को पकड़ा गया। इनसे तीन लोडेड देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। इसके बाद इनके निशानदेही पर चकसिकन्दर ओवरब्रिज पर छापेमारी की गई, जिसमें कुंदन कुमार, दीपु कुमार, आशीष कुमार और भूषण कुमार को पकड़ा गया। इनके पास से दो लोडेड देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और दो चाकू मिले।