Samastipur News : समस्तीपुर शहर के मथुरापुर में रविवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी की पहचान सारी गांव के वार्ड 14 निवासी संतोष कुमार महतो की 14 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंचीमथुरापुर थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

इस घटना के संबंध में मृतक के भाई अंकित कुमार ने कहा कि उसकी बहन आज नदी में स्नान करने के लिए गई थी। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी चली गई। जिससे वह डूबने लगी।

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे डूबता देख किसी तरह उसे पानी से बाहर निकाला, जिसके बाद परिवार के लोगों को खबर दी। इसके हमलोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि गुड़िया 7वीं कक्षा में पढ़ती थी। घटना मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव की है।


इस मामले में मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि नदी में स्नान करने के दौरान किशोरी की डूब कर मौत हुई है। शव बरामद कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।



