Samastipur

Passenger Died At Samastipur Junction : समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, पहचान में जुटी रेल पुलिस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Passenger Died At Samastipur Junction : समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, पहचान में जुटी रेल पुलिस.

 

Passenger Died At Samastipur Junction  : समस्तीपुर जंक्शन के एक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से नीचे गिरने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति जयनगर–समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन (55520) से रात के समय समस्तीपुर जंक्शन पर उतरा था। इसके बाद वह जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) में सवार हो गया। ट्रेन के खुलते ही वह नीचे उतरने का प्रयास करने लगा, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रैक पर गिर गया।

हादसे में उसका बायां पैर और दाहिना हाथ कट गया। मौके पर मौजूद यात्रियों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पास से रेल टिकट या पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।

शिनाख्त में जुटी रेल पुलिस

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बीरबल कुमार राय ने बताया कि ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत हुई है और फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। नियमानुसार शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। यदि इस दौरान पहचान हो जाती है तो शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, अन्यथा विधि-सम्मत तरीके से अंतिम संस्कार किया जाएगा।