Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में घर की मरम्मत को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पहले ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल, समस्तीपुर रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान निकसपुर वार्ड संख्या-5 निवासी महेश्वर सिंह, उनकी पत्नी सुशीला देवी और पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।

पड़ोसी की जमीन पर बांस लगाने को लेकर विवाद
घायल प्रवीण कुमार ने बताया कि घर की मरम्मत के लिए दो मंजिला मकान के पीछे पड़ोसी की जमीन में अस्थायी रूप से बांस का भाड़ा बांधा गया था, जिस पर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी रामसागर सिंह मौके पर पहुंचे और बांस काटने को लेकर विवाद करने लगे।
उन्होंने बताया कि जब उनके पिता और मां बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो रामसागर सिंह के साथ आए अन्य लोग आक्रोशित हो गए और मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
सिर में गंभीर चोट, सीटी स्कैन जारी
सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में डॉ. संतोष कुमार झा की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है। डॉ. झा ने बताया कि महेश्वर सिंह और प्रवीण कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों का सीटी स्कैन कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे का इलाज तय किया जाएगा।
पुलिस जांच में जुटी
ताजपुर थानाध्यक्ष शंकर शरण मेहता ने बताया कि निकसपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है। जांच के लिए डायल-112 पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घायलों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


