Samastipur Bihar

State Level Youth Celebration 2024 : नाट्य प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर के कलाकारों ने पुरे बिहार में पाया तृतीया स्थान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
State Level Youth Celebration 2024 : नाट्य प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर के कलाकारों ने पुरे बिहार में पाया तृतीया स्थान.

 

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में समस्तीपुर ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। नाट्य प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर के कलाकारों ने न केवल जिले का नाम रोशन किया बल्कि पूरे बिहार के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। इस महोत्सव में “बूढ़ा पीपल” नाटक ने अपनी छाप छोड़ते हुए तृतीय स्थान हासिल किया।

   

समस्तीपुर की टीम, संगीत कुमार और किरण जी के मार्गदर्शन में, लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुई। नाटक “बूढ़ा पीपल” के निर्देशन की कमान मणिभूषण कुमार ने संभाली। इसमें 13 कलाकारों— बॉबी कुमार, राजीव रंजन कुमार, रवि कुमार, अजीत कुमार, चंदन कुमार, अनीश कुमार, राकेश कुमार, सचिन कुमार, मणिभूषण कुमार, प्रियांशु कुमार, स्वीटी कुमारी, और कुमारी मधु प्रिय— ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।

इन युवाओं की मेहनत और समर्पण का श्रेय उनके गुरु विनय सिन्हा जी को भी जाता है, जिन्होंने इन कलाकारों को प्रशिक्षण दिया और प्रेरित किया। इस महोत्सव में समस्तीपुर की बेटी अवनी ने भी लोकगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी मीठी आवाज और प्रस्तुति ने समस्तीपुर का नाम गर्व से ऊँचा किया।

Leave a Comment