समस्तीपुर जिले में जाम और सड़क हादसों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। वर्षों से लंबित योजनाओं को अब नए सिरे से शुरू किया गया है, जिससे NH-28 के ताजपुर, मुसरीघरारी, सातनपुर और दलसिंहसराय चौक पर यातायात सुगम होगा। फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण से इन इलाकों में जाम और दुर्घटनाओं की समस्या का स्थायी समाधान मिलने की उम्मीद है।
ताजपुर, मुसरीघरारी, सातनपुर और दलसिंहसराय चौक पर यातायात का दबाव वर्षों से बड़ी समस्या बना हुआ था। इन जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास निर्माण की योजना करीब पांच साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन निर्माण एजेंसियों की उदासीनता के कारण यह परियोजना अधर में लटक गई। अब सरकार ने इस परियोजना को फिर से प्राथमिकता दी है।
जिला उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए कुल 105 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। सातनपुर में 1600 मीटर लंबाई के फ्लाईओवर के लिए 25.47 करोड़ रुपये, जबकि ताजपुर, मुसरीघरारी और दलसिंहसराय में क्रमशः 1390 मीटर, 1340 मीटर और 1200 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण के लिए अलग-अलग धनराशि स्वीकृत की गई है। इन परियोजनाओं को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
फ्लाईओवर और अंडरपास बनने से न केवल मुजफ्फरपुर से बरौनी के बीच यातायात सुगम होगा, बल्कि सड़क हादसों की घटनाओं में भी कमी आएगी। पिछले एक साल में इन इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। नए निर्माण के तहत फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनाए जाएंगे, जिससे छोटे वाहनों और बाइक चालकों को भी जाम से राहत मिलेगी।