Samastipur : समस्तीपुर में मुखिया पर मारपीट की दर्ज हुई प्राथमिकी.

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना से स्थानीय इलाके में तनाव का माहौल है।

   

सिरसी वार्ड 3 निवासी डॉ. रामाशीष यादव ने महथी दक्षिण के मुखिया भोला शंकर दास, उनके भाई चंदन कुमार, रिशु कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यादव का आरोप है कि वे अपनी निजी जमीन में लगे बड़ के पेड़ को जेसीबी से हटवा रहे थे, तभी इन लोगों ने आकर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

इस हमले में उनका दाहिना हाथ टूट गया, और उनकी जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि उनके पॉकेट से सात हजार रुपये भी छीन लिए गए और केस दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घायल होने पर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पीएससी में भर्ती कराया गया।

 

दूसरी ओर, मुखिया भोला शंकर दास ने भी पुलिस में आवेदन देकर बताया है कि यह जमीन विवादित थी और 7 अक्टूबर को जेसीबी से रास्ता काटा जा रहा था। जब स्थानीय लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी, तो वे मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उनके साथ गाली-गलौज और हमला करने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि वे किसी तरह अपनी जान बचा सके। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोगों के बीच आपसी झड़प हुई थी।

   

Leave a Comment