समस्तीपुर में बढ़ती राहजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया और अपराधियों को गिरफ्त में लेने में बड़ी सफलता प्राप्त की। मुफस्सिल थाना पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा का माहौल बना है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए गरुआरा चौर से इस गिरोह के छह सदस्यों को धर-दबोचा, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर इलाके में राहजनी की शिकायतों के बाद, समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया। इस अभियान का नेतृत्व एएसपी संजय कुमार पांडेय ने किया, जिनके अनुसार यह गिरोह रोज़ाना रात के समय लोगों से लूटपाट करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को घेरने की कोशिश की, लेकिन सभी अपराधी भागने लगे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से छह बदमाश पकड़े गए, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, चार गोलियां, तीन मोबाइल फोन और नकद एक हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ के दौरान, अपराधियों ने हाल की कई लूटपाट घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि हाल ही में, 5 नवंबर को उन्होंने एक व्यक्ति से कट्टा दिखाकर 7500 रुपये की लूट की थी।
गिरफ्तार अपराधियों में मिथिलेश कुमार उर्फ लुलो, विशाल कुमार सहनी, और कल्लू उर्फ आशीष कुमार जैसे अपराधी शामिल हैं, जिनका पहले से ही आपराधिक इतिहास है। ये सभी समस्तीपुर और इसके आसपास के इलाकों में अपराध की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। पुलिस अब उनके अन्य सहयोगियों और भागने वाले अपराधियों की तलाश में है।