Samastipur

Samastipur: समस्तीपुर में सड़क हादसे में स्थानीय प्रसिद्ध मूर्तिकार की मौत, पांच जख्मी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur: समस्तीपुर में सड़क हादसे में स्थानीय प्रसिद्ध मूर्तिकार की मौत, पांच जख्मी.

 

 

विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के बढ़ौना चौक के निकट रविवार को सड़क हादसे में स्थानीय मूर्तिकार सुरेंद्र पंडित उर्फ भगत जी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी से चहुंओर वातावरण गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मोहिउद्दीननगर बाजार निवासी सुरेंद्र पंडित ऑटो पर सवार होकर दलसिंहसराय जा रहे थे. इस दौरान बढ़ौना चौक के निकट निर्माणाधीन एनएच 122 बी पर ऑटो की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई. टक्कर होते ही ऑटो सड़क के किनारे पलट गयी.

   

इससे ऑटो सवार मूर्तिकार भगत की मौत नीचे दबकर हो गयी. घटना में पांच महिला पुरुष के घायल होने की जानकारी स्थानीय लोग देते हैं. आनन-फानन में घायल के यत्र-तत्र इलाज के लिए ले जाने से उनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मोहिउद्दीननगर के भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि रविश कुमार, बढ़ौना के मुखिया प्रतिनिधि कुणाल कुमार ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पहुंचे.

वहीं स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी देकर मृतक के शव की पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया है. पुलिस ने घटना में शामिल बाइक व ऑटो को जब्त कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. विधायक राजेश कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बांधते हुए आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है. मृतक धार्मिक अवसरों पर देवी देवताओं की प्रतिमा मिट्टी से बना अपनी धार्मिक पहचान स्थापित की थी. घटना से लोग मर्माहत हैं.

Leave a Comment