Bihar

Bihar PACS Election 2024 : बिहार के 1580 पैक्सों के लिए चुनाव की नामांकन आज से शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar PACS Election 2024 : बिहार के 1580 पैक्सों के लिए चुनाव की नामांकन आज से शुरू.

 

 

बिहार के 1580 पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। पहले चरण के नामांकन फॉर्म 13 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नाम वापसी 19 नवंबर को होगी। मतदान 26 नवंबर को होगा।

   

राज्य में कुल पांच चरणों में पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रत्येक चरण में नामांकन फॉर्म भरने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। पहले चरण के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटिनी 14 से 16 नवंबर के बीच होगी। 26 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के दिन या अगले दिन मतगणना होगी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन 13, 14 और 16 नवंबर को होगा। 17 और 18 को स्क्रूटिनी होगी। नाम वापसी 20 तक होगा। तीसरे चरण के लिए 16 से 18 तक नामांकन होगा। स्क्रूटिनी 19 और 20 को होगी। नाम वापसी 22 तक होगी। चौथे चरण के लिए 17 से 19 तक तक नामांकन होगा। स्क्रूटिनी 20 और 21 को होगी। नाम वापसी 23 तक होगी। अंतिम चरण के लिए नामांकन फॉर्म 19, 20 और 21 को भरा जाएगा।

स्क्रूटिनी 22 और 23 को होगी। नाम वापसी 26 तक होगी। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर, दूसरे चरण का 27, तीसरे का 29, चौथे का एक दिसंबर और पांचवें का 3 दिसंबर को होगा। पहले चरण का चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 20, तीसरे चरण के लिए 22, चौथे चरण के लिए 23 और अंतिम चरण के लिए 26 को होगा।

पहले चरण में सबसे ज्यादा पटना के 80 पैक्स: पहले चरण के लिए अररिया के 25, अरवल के 19, औरंगाबाद के 65, कटिहार के 35, कैमूर के 26, किशनगंज के 39, खगड़िया के 22, गया के 69, गोपालगंज के 54, जमुई के 31, जहानाबाद के 30, दरभंगा के 22, गया के 69, गोपालगंज के 54, जमुई के 31, जहानाबाद के 30, दरभगा के 22, नवादा के 64, नालंदा के 47, पटना के 80, पूर्णिया के 33 पैक्सों के लिए नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। इसके अलावा पूर्वी चंपारण के 69, पश्चिमी चंपारण के 50, बक्सर के 72, बेगूसराय के 43, बांका के 29, भागलपुर के 33, भोजपुर के 43, मुंगेर के 11, मुजफ्फरपुर के 74, मधेपुरा के 41, मधुबनी के 38, रोहतास के 51, लखीसराय के 22 और वैशाली के 55 पैक्सों में नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं, शेखपुरा के 13, शिवहर के 20, सुपौल के 40, समस्तीपुर के 50, सहरसा के 22, सारण के 52, सतीामढ़ी के 37 और सीवान के 44 पैक्सों के लिए नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे।

Leave a Comment