Samastipur

Samastipur Mufassil Police : समस्तीपुर में नौकरी के नाम पर बंधक बने दो युवकों को कराया मुक्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Mufassil Police : समस्तीपुर में नौकरी के नाम पर बंधक बने दो युवकों को कराया मुक्त.

 

समस्तीपुर जिले के धर्मपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नौकरी का झांसा देकर असम से आए दो युवकों को बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इन युवकों को सुरक्षित छुड़ाया गया है। यह घटना मानव तस्करी की ओर इशारा करती है, जिससे समाज में चिंता बढ़ गई है।

 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर में असम से आए दो युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर बंधक बनाकर रखा गया था। स्थानीय पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत छापेमारी कर दोनों युवकों को मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से तीन-चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

यह मामला दूसरे राज्य से जुड़ा होने के कारण, पुलिस ने फिलहाल अधिक जानकारी साझा करने से परहेज किया है। हालांकि, पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि दोनों युवकों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। इस घटना से पता चलता है कि किस प्रकार निर्दोष लोगों को नौकरी के बहाने फंसाकर उनके साथ धोखा किया जा रहा है।