Bihar

Bihar Waqf Board : बिहार में खाली कराएं जायेंगे वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Waqf Board : बिहार में खाली कराएं जायेंगे वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण.

 

बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसके खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी जिलों के डीएम को वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

 

बिहार राज्य में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों के पास करीब 25 हजार बीघा जमीन है, जिसमें से आधी से अधिक पर अतिक्रमण की समस्या है। हाल ही में पटना में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सभी वक्फ स्टेट के मुतवल्लियों के साथ इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान, वक्फ संपत्तियों के दाखिल-खारिज और अन्य विवादों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, शिया वक्फ बोर्ड के पास 1672 परिसंपत्तियां हैं, जबकि सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 6480 परिसंपत्तियां हैं। राज्यभर में 9273 कब्रिस्तानों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 8774 की घेराबंदी पूरी हो चुकी है। शेष कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य जारी है और इसे जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।