Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र.

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर के धर्मपुर स्थित भोला टॉकीज रेल गुमटी और मुक्तापुर रेल गुमटी पर रेल ओवरब्रिज (ROB) निर्माण कराने सहित कई ज्वलंत जन समस्याओ को लेकर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने रेल मंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने शहर में इस वजह से आम लोगों को हो रही समस्याओ के देखते हुए इसका निर्माण जल्द शुरू कराने का आग्रह किया है।

 

इस संबंध में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बताया कि भोला टॉकीज रेल गुमटी समस्तीपुर – पूसा मुख्य मार्ग पर स्थित है। जो पूसा प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है। इस रेल गुमटी पर पर रेलवे ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण प्रतिदिन यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि इस रेल गुमटी पर रेलवे ब्रिज बन जाता है, तो पूसा के लोगो के साथ-साथ शहर के सभी लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

रेल मंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने रेलमंत्री से भोला टॉकीज रेल गुमटी व मुक्तापुर रेल गुमटी पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने, समस्तीपुर – भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच विशनपुर गुमटी के पास “विशनपुर हॉल्ट” बनाने , समस्तीपुर जंक्शन से नई दिल्ली, हावड़ा, चेन्नई और मुंबई के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने और बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस को समस्तीपुर जंक्शन से प्रारम्भ करने की मांग की है।

विधायक ने समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना का विस्तार करने व रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, शहर के अटेरन चौक स्थित रेल गुमटी पर आरओबी का निर्माण करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार सहित कई मांग रेलमंत्री से की है।

इसके साथ ही उन्होंने कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-भगवानपुर, केवलस्थान-कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय-पटोरी आदि नई रेल लाईन योजनाओं को मंजूरी देने, समस्तीपुर रेल अस्पताल में असाध्य रोगो का इलाज प्रारम्भ करने, चिकित्सको की संख्या बढ़ाने तथा समस्तीपुर रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने का भी आग्रह भी किया है।