Bihar

Bihar News: ऑपरेशन सिंदूर से घर लौटे बीएसएफ के जांबाज की मौत, चाचा के श्राद्ध में आया हार्ट अटैक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News: ऑपरेशन सिंदूर से घर लौटे बीएसएफ के जांबाज की मौत, चाचा के श्राद्ध में आया हार्ट अटैक.

 

जवान राजू कुमार के के सीने में तेज दर्द होने लगा। परिवार के लोग आनन फानन में उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां जहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया। राजू ऑपरेशन सिंदूर से लौटे थे।

 

बिहार के वैशाली में एक बीएसएफ जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जवान राजू कुमार, 29 साल पहलगाम की आतंकी वारदात के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में शामिल था। चाचा के निधन के बाद वह घर आया था। लेकिन श्राद्ध के दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

घटना वैशाली के बिदूपुर थाना क्षेत्र के साहदुल्लपुर चकफरीद मधुरापुर गांव की है। बताया गया कि राजू जम्मू-कश्मीर में तैनात था। उसके चाचा चंद्रदीप राय का पिछले दिनों निधन हो गया था। उनके श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 मई को ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया था।

विगत शुक्रवार को जवान राजू कुमार के के सीने में तेज दर्द होने लगा। परिवार के लोग आनन फानन में उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां जहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि जवान राजू कुमार वर्ष 2022 से ही जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल हुए थे। राजू परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी मां का देहांत बचपन में ही हो गया था। पिता ब्रजनंदन राय (55) बेटे जाने का गम भुला नहीं पा रहे हैं। पहले भाई की मौत हुई फिर बेटा छोड़कर चला गया। राजू की शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं।

राजू कुमार के निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जवान के परिवार के सात सदस्य सेना में कार्यरत हैं। जवान के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुट गई।