Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में असंतुलित स्कॉर्पियो मंदिर के पिलर से टकराई, कई घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur : समस्तीपुर में असंतुलित स्कॉर्पियो मंदिर के पिलर से टकराई, कई घायल.

 

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी चौक पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे स्थित महादेव मंदिर का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में वाहन सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना ने मंदिर के पास के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया, हालांकि इस हादसे में मंदिर में बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

देर रात मुजफ्फरपुर से बेगूसराय की ओर जा रही स्कॉर्पियो का संतुलन अचानक बिगड़ गया, जिससे वह सीधे मंदिर में घुस गई। माना जा रहा है कि हादसे के समय ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से जा टकराई। इस दुर्घटना में मंदिर का एक पिलर टूट गया और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। घायल मुजफ्फरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं और उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया।