समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में सोमवार को किताब विक्रेता पर गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में घायल युवक दीपक के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विवाद पुराना था, जो इस हादसे का कारण बना।

मोहिउद्दीननगर के अल्फा मध्य विद्यालय के पास हुए इस गोलीकांड में घायल दीपक ने अपने बयान में बताया कि घटना से पहले उसका आरोपित राहुल पंडित के साथ उसकी किताब की दुकान को लेकर विवाद हुआ था। दीपक की किताब की दुकान कांग्रेस आश्रम के पास स्थित है। राहुल पंडित ने फोन कर दीपक को बुलाया, जहां पहले से शराब और पानी रखा हुआ था। दीपक के अनुसार, वहां पहुंचते ही अचानक उसे गोली मार दी गई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने इस मामले में राहुल पंडित, अंशु कुमार, और राहुल कुमार को नामजद किया। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर अंशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

