Samastipur

Samastipur Gudri Bazaar Lootkand : समस्तीपुर गुदरी बाजार व्यापारी के कर्मचारी ने ही रची थी लूट की साजिश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Gudri Bazaar Lootkand : समस्तीपुर गुदरी बाजार व्यापारी के कर्मचारी ने ही रची थी लूट की साजिश.

 

 

समस्तीपुर के गुदरी बाजार में किराना थोक व्यापारी राजकुमार गुप्ता के घर पर हाल ही में हुई लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। व्यापारी के ही एक कर्मचारी ने इस लूट की साजिश रची थी, जिसने अपने साथी बदमाशों के साथ इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। पुलिस की तत्परता से घटना के पीछे की सच्चाई सामने आई है और अब मुख्य साजिशकर्ता सलाखों के पीछे है।

   

तीन दिन पूर्व हुई इस घटना में गुदरी बाजार में स्थित किराना व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश की गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि इस साजिश का सूत्रधार व्यापारी का ही कर्मचारी सूरज कुमार था, जिसने अपने दो दोस्तों, राम पासवान और महेश पासवान के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई थी। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि सूरज कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 20 दिन पहले लूट की योजना बनाई थी और घटना के दिन दुकान का पिछला दरवाजा खुला छोड़ दिया था, जिससे बदमाश अंदर घुस पाए।

लूट के दौरान जब अमलेश कुमार नामक कर्मचारी ने प्रतिरोध किया तो सूरज के इशारे पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सूरज ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, और उसके बयान के आधार पर पुलिस ने उसके दोनों साथी बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

इस मामले में गिरफ्तार सूरज कुमार पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है और उसका जेल जाने का इतिहास भी रहा है। वहीं, राम पासवान और महेश पासवान के भी पुराने आपराधिक मामले हैं, और पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment