समस्तीपुर शहर के न्यू धर्मपुर कॉलोनी में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ जब मूसलाधार बारिश के बीच नदी में रिल्स बनाते समय तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है, खासकर लकी नामक किशोर की मौत ने उसके परिवार को असहनीय दुख में डाल दिया है।
रविवार को भारी बारिश के दौरान छह दोस्त नदी के किनारे पहुंचे और पानी में रिल्स बनाने लगे। इसी दौरान, लकी, फैजान और समीर गहरे पानी में फिसल गए और डूब गए। लकी, जो अपने माता-पिता का इकलौता संतान था, की मौत से न्यू धर्मपुर कॉलोनी में कोहराम मच गया। लकी के शव को बरामद करने के बाद परिजन उसे घर लेकर पहुंचे, जहां पिता मो. जाहिद अपने बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गए।
इस हादसे के बाद से लकी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, फैजान और समीर अभी भी लापता हैं और उनकी खोज जारी है। प्रशासन ने अंधेरा होने के कारण खोज कार्य को रोक दिया है और सोमवार सुबह से फिर से उनकी तलाश की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन अंधेरे और पानी के तेज बहाव के कारण फैजान और समीर का कोई सुराग नहीं मिल पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी में बहाव बहुत तेज था और इस कारण से तीनों किशोर पानी में फिसल गए।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…