Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर शहर में दोगुना बढ़ा कूड़ा, हांफ रहीं एजेंसियां.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर शहर में दोगुना बढ़ा कूड़ा, हांफ रहीं एजेंसियां.

 

 

दीपावली के अवसर पर जहां शहर की सफाई का महत्व बढ़ जाता है, वहीं समस्तीपुर में कूड़े के ढेर ने लोगों की समस्याओं में इजाफा कर दिया है। गलियों और सड़कों पर कूड़ा जमा होने से सफाई व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि नगर निगम ने सफाई एजेंसियों को विशेष निर्देश भी दिए थे।

   

समस्तीपुर शहर में दीपावली की सफाई के दौरान घरों और दुकानों से अतिरिक्त कूड़ा निकल रहा है। नगर निगम ने सभी सफाई एजेंसियों को विशेष सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए, लेकिन हालात कहते हैं कि व्यवस्था उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही। दो समय की बजाय एक बार भी सफाई पूरी नहीं हो पाती, और कई वार्डों में कूड़ा एकत्र होकर सड़कों को बाधित कर देता है। इससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि लोगों को बदबू और गंदगी का सामना भी करना पड़ रहा है।

सहायक लोक स्वक्षता अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत हर वार्ड में कूड़ा उठाने की लगातार निगरानी की जा रही है। कूड़े के ढेरों की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम द्वारा शिकायतों का त्वरित निदान किया जा रहा है, लेकिन बढ़ती कूड़ा समस्या से निपटने के लिए और अधिक सुधारों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Leave a Comment