इस दिवाली, केवल अपने घर को नहीं, बल्कि अपने शहर को भी सजाने का मौका मिला है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के MYBharat पोर्टल की पहली वर्षगांठ पर, भारत सरकार ने देश के सभी जिलों में नागरिकों को शहरी सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित करने का एक अनोखा अभियान शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दीपावली के पावन अवसर पर सभी नागरिकों को सामाजिक योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।
MYBharat के अंतर्गत 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में चार मुख्य गतिविधियां शामिल हैं। पहली गतिविधि अस्पतालों में वॉलंटियरिंग की है, जहां स्वयंसेवक मरीजों और उनके परिजनों को जरूरी चिकित्सकीय सहायता पाने में मदद करेंगे। दूसरी गतिविधि बाजारों की सफाई से जुड़ी है, जहां Confederation of All India Traders (CAIT) और All India Jewellers and Goldsmith Federation (AIJGF) के संयुक्त सहयोग से शहर के बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि खरीदारी के दौरान लोग स्वच्छता का अनुभव कर सकें।
इसके अतिरिक्त, ट्रैफिक वॉलंटियरिंग भी इस कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है, जिसमें स्वयंसेवक ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात प्रबंधन में मदद करेंगे। रामबाबू चौक जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए युवाओं का सहयोग अपेक्षित है। समस्तीपुर में इस आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। रामबाबू चौक पर स्वच्छता और ट्रैफिक वॉलंटियरिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, आशा सेवा संस्थान, मदद युवा क्लब, और गंगा महा आरती टीम जैसे विभिन्न संगठनों के युवा सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे।