Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में गाछी में मिली 60 कार्टन शराब.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में गाछी में मिली 60 कार्टन शराब.

 

समस्तीपुर जिले के बंगरा पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। कुबौलीराम गाछी में छापेमारी के दौरान 60 कार्टन शराब बरामद की गई, जो धंधेबाजों द्वारा डिलीवरी के लिए जमा की गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है।

 

बुधवार देर रात, बंगरा थाना की थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी के नेतृत्व में एक गुप्त सूचना के आधार पर कुबौलीराम गाछी में छापेमारी की गई। इस दौरान 60 कार्टन में कुल 530 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। छापेमारी की भनक लगते ही शराब के धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस अब इन धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया, “शराब माफियाओं ने डिलीवरी के लिए गाछी को सुरक्षित ठिकाना मानकर शराब जमा की थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण यह साजिश नाकाम हो गई।”

इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का मानना है कि इस बड़ी बरामदगी से अवैध शराब के नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।