Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में चुनाव को लेकर वाहनों की जब्ती तेज, गाड़ी के मालिक और स्टाफ ने लगाए आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में चुनाव को लेकर वाहनों की जब्ती तेज, गाड़ी के मालिक और स्टाफ ने लगाए आरोप.

 

समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने वाहनों की जब्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब तक करीब 800 छोटे-बड़े वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर हाउसिंग बोर्ड मैदान में खड़े हैं। हालांकि, वाहन कर्मियों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर नाराज़गी जताई है।

 

वाहन मालिकों और चालकों का कहना है कि मैदान में पीने का पानी, भोजन और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान वाहनों की जब्ती हर साल होती है, लेकिन इस बार व्यवस्था काफी लचर है। कर्मियों की मांग है कि कम से कम आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं ताकि उन्हें कठिनाई न हो।

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को अब पटेल मैदान में स्थानांतरित किया जाएगा। यहां सरकारी नियमों के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

इस बीच, जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि जब्त वाहनों की ‘लॉग बुक’ तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। जैसे ही यह पूरी होगी, चुनाव नियमों के तहत सभी वाहन मालिकों को भुगतान किया जाएगा।