Rosera Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में नकली ब्रांडेड सामान का खेल खुला, 2 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में नकली ब्रांडेड सामान का खेल खुला, 2 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त.

 

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में नकली ब्रांडेड सामान बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया, जबकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

 

सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने बिथान के शशि भूषण प्रसाद के गोदाम पर छापेमारी की। टीम को वहां से करीब दो लाख रुपये मूल्य के नकली सामान मिले। जब्त किए गए सामानों में फॉर्च्यून तेल के 304 पैकेट, ग्लूकोज डी के 180 पैकेट और पतंजलि के 210 खाली डब्बे शामिल थे। इसके अलावा, फॉर्च्यून तेल, हार्पिक, डेटॉल साबुन और फेविकॉल के स्टिकर भी बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल नकली उत्पादों को ब्रांडेड दिखाने के लिए किया जा रहा था।

टीम ने मौके से पैकेजिंग मशीन और रैपर भी जब्त किए, जिससे स्पष्ट हुआ कि आरोपी घर में ही नकली सामान तैयार कर बेच रहा था। छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बिथान थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बाजार में नकली सामान बिकने की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर दुकान से सामान खरीदा और उसकी जांच कराई, जिसमें सामान नकली पाया गया। बरामद तेल के नमूने को जांच के लिए लैब भेजा गया है।