समस्तीपुर जिले के सरसौना गांव में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे ने तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया। एक मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुस्साए लोगों ने फैक्ट्री में भारी तोड़फोड़ और लूटपाट की। स्थिति तब और बिगड़ गई जब पुलिस पर पथराव किया गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना गांव की इस घटना ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है। एएसपी संजय पांडे के मुताबिक, शुक्रवार को फैक्ट्री में एक मजदूर की ट्रक से दबकर मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और फैक्ट्री में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। कार्यालय से लैपटॉप और कंप्यूटर सहित कई सामान लूट लिए गए।
पुलिस के हस्तक्षेप करने पर स्थिति और गंभीर हो गई। पुलिस पर हुए पथराव में बंगरा थाना प्रभारी मनीषा कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुर्गियाचक और सरसौना गांव के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें मोहम्मद गुलाब, रंजन कुमार, मोहम्मद रोजिद, राहुल कुमार, चंद्रदीप शाह और संतोष कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से फैक्ट्री से लूटे गए लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि इस घटना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पहली प्राथमिकी मजदूर की मौत को लेकर, दूसरी तोड़फोड़ और लूटपाट के लिए, और तीसरी पुलिस पर हमले के लिए दर्ज की गई है।
इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें ताकि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।