बुधवार की रात अंगारघाट रेलवे स्टेशन पर एक अफवाह ने यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया। समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन में आग लगने की झूठी खबर ने यात्रियों को इस कदर भयभीत कर दिया कि उन्होंने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस अप्रत्याशित घटना ने रेलवे सुरक्षा और अफवाहों के खतरों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बुधवार रात 10 बजे के करीब जब समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन (05276) अंगारघाट स्टेशन पर पहुंची, तो एक अफवाह ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। बताया जा रहा है कि किसी ने ट्रेन में आग लगने की बात सुनी, जिसके बाद यात्री घबराकर ट्रेन से कूदने लगे। इस अफरातफरी में करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन के रुकते ही सभी बोगियों से यात्रियों ने धड़ाधड़ कूदना शुरू कर दिया, जबकि ट्रेन में आग या धुएं के कोई संकेत नहीं थे।


दैनिक यात्री संघ के नेता परमानंद राय ने बताया कि इस भगदड़ के कारण कई यात्री घायल हो गए, लेकिन कुछ यात्रियों ने बिना इलाज के ही अपनी यात्रा जारी रखी, जबकि कुछ घायल यात्री समस्तीपुर लौट आए। स्टेशन पर मौजूद सहायक स्टेशन मास्टर ने बताया कि घटना के समय वे ट्रेन पास कराने में व्यस्त थे, इसलिए उन्हें इस भगदड़ की जानकारी नहीं मिल पाई।



