Samastipur News: विभूतिपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 18 वर्षीय युवक की गोलीमार की हत्या.

थाना क्षेत्र जोगिया वार्ड 6 स्थित एक गाछी में आम के पेड़ के नीचे रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। युवक की पहचान विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 5 खदियाही गांव निवासी लालो राम का 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।

   

घटना की जानकारी परपहुंचे थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई। घटना के संबंध में मृतक के छोटी बहन गुड़िया कुमारी ने बताया की उसके माता और पिता मजदूरी करने गए हुए थे। उसका छोटा भाई गुड्डू कुमार करीब 9:00 बजे मोबाइल चार्ज में लगाकर खाना खाकर सोने गया। इसी दौरान उसका एक दोस्त ने तुरंत घर वापस आने की बातें कहकर बाइक से ले आया। जबकि गुड़िया नहीं ले जाने की बातें कह रही थी। फिर भी तुरंत वापस आने की बात कह ले आया। उसके करीब 1 घंटे के बाद गुड्डू कुमार को गोली मारकर हत्या कर देने की उसे जानकारी मिली।

हत्यारे की गिरफ्तारी की परिजन कर रहे थे मांग पुलिस के शव को ट्रैक्टर से थाना ले जाने के दौरान मृतक के भाई राकेश कुमार, राजा कुमार, बहन पिंकी कुमारी ने गाड़ी के आगे सड़क पर बैठकर रोते-बिलखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग कर करने लगे। बाद में ग्रामीण द्वारा दिए गए आश्वासन पर परिजन शांत हुए।

 

घटना स्थल से ताश और बोरा पुलिस को मिला पुलिस ने घटना स्थल पर बोरा ने नीचे छुपाकर रखा लोडेड पिस्तौल बरामद किया है। साथ ही ताश की पत्ती और बोरा भी बरामद किया। गुड्डू तीन भाई था। तीन बहन है। इसमें बड़ा भाई और दो बहन की शादी हो चुकी है। घटना के बाद माता सोनी देवी, पिता लालो राम, भाई, बहन समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

   

Leave a Comment