Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शतरंज प्रतियोगिता हुई

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शतरंज प्रतियोगिता हुई

 

मारवाड़ी युवा मंच की स्थानीय शाखा ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर स्कूल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता हसनपुर बाजार चीनी मिल चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के 130 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

 

प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और उपविजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन संजय गुप्ता ने बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की इस पहल की सराहना की और मंच के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष विकास बरबरिया, सचिव पुनीत बरबरिया, शाखा संयोजक शुभम चांद, और कार्यक्रम संयोजक सोनू ड्रॉलिया सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित थे।