Samastipur News: सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, ड्यूटी से गायब मिले चिकित्सक.

समस्तीपुर सदर अस्पताल का एसडीएम दिलीप कुमार ने गुरुवार रात निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर पीडी शर्मा अनुपस्थित पाए गए। सदर एसडीएम के निरीक्षण की सूचना पर उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार भी अस्पताल पहुंचे। एसडीएम ने अनुपस्थित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है।

   

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, स्पेशल चाइल्ड केयर सेंटर, और पिकू वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर संजय कुमार ड्यूटी पर मिले, जबकि डॉक्टर पीडी शर्मा अनुपस्थित थे। कुछ अन्य कर्मी भी ड्यूटी से गायब पाए गए। एसडीएम ने उपाधीक्षक से इन अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण मांगने को कहा है।

एसडीएम दिलीप कुमार ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। पिछले तीन दिनों से निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार देखा जा रहा है। अनुपस्थित डॉक्टरों से कारण पूछा जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी का प्रयास है कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें।

 

तीन दिन पूर्व स्थानीय सांसद शांभवी ने भी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गई थीं। तैनात डॉक्टर और कई कर्मी अनुपस्थित थे और अस्पताल परिसर में जलजमाव की स्थिति थी। सांसद ने इमरजेंसी की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे।

 

 

   

Leave a Comment