Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 7 सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में 7 सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन.

 

समस्तीपुर में सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला सचिव राजीव रंजन ने किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में लगातार आंदोलनरत हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया था और अब जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं।

   

राजीव रंजन ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए और जब तक स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं होता, तब तक विरोध जारी रहेगा। राज्य भर के संविदा कर्मियों का वेतन पिछले चार महीनों से बकाया है, लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकार नए-नए ऐप्स ला रही है, जिसके कारण एएनएम और सीएचओ को स्वास्थ्य उपकेंद्र के अलावा घर पर भी ऑनलाइन काम करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में सिर्फ 357 उपकेंद्र हैं, जबकि आबादी के अनुसार कम से कम 1000 उपकेंद्र होने चाहिए। समस्तीपुर की आबादी करीब 50 लाख से अधिक है और सरकार के प्रावधान के अनुसार 5000 की आबादी पर एक स्वास्थ्य उपकेंद्र होना चाहिए। इस कमी के कारण कर्मचारियों को अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है।

संघ के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत झा ने कहा कि टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है, लेकिन टेलीमेडिसिन के डॉक्टर अक्सर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होते, जिससे एएनएम को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन नीति को पुनः लागू करने की भी मांग की।

   

Leave a Comment